Monday, March 18, 2013

Good Thinking.

हमारा सोचना गलत हो गया हे. हम लोग कभी अच्छा सोचने को बढ़ावा नहीं देते. हम लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हे. हमें कोई फिकर नहीं की हम किसीके लिए क्या कर सकते हे. हम को वो बाते जल्दी यद् आती हे जो की हमारे लिए सही नहीं हे. में मानता हु की सच्चाई के रस्ते पे चलने के लिए बहोत परिश्रम और  बहोत सारी  परीक्षा ऐ पास करनी पड़ती हे , फिर ही  सच्चाई की  विजय होती हे. 

हम को पताहे की अगर सरकारी काम  के लिए पैसा नहीं देगे तो कम नहीं होता परन्तु हम कोसच्चाई की रह पे ही चलना हे. 

हमको पता हे की गलत बिल बनाके बहोत सरे उद्योग वाले पैसा कमाते हे, फिरभी हमको सच का साथ देना हे. 

हमको पता हे नौकरी चाहिए तो सिफारिश करनी पड़ेगी परन्तु हमको लड़ना हे. 

हमने सुना हे की बहोत सारी बैंक में कला पैसा सफ़ेद किया जाता हे फिर भी हमें सत्य को नहीं छोड़ना हे. 

हम अच्छे आदमी थे और हम को अच्छा आदमी रहेना हे. 

भले कोई एक फॅमिली अपनी खुर्सी समाज के लिए खली नहीं करे परन्तु हमको अच्छाई दिखानी हे. 

भले कितने भी दाम बढे किन्तु हमको अच्छाई छोड़ना नहीं हे. 

आपको पता चले की बहोत बड़े गोटाले हुए हे लेकिन हमको अच्छे बने रहेना हे. 

आप अपने दिमाग का इलाज करे. क्योकि आपको  सब गलत दीखता हे. सही में ये सब देश की प्रगति के लिए अच्छा हे. 

इससे हमको पता चलता हे की हम को भी देस की लिए कुछ करना हे.  यानि की अच्छा करना हे. 

हम लोग टाइम पे टैक्स भरते रहना हे जिससे सबका भला हो, लोगो को पासपोर्ट, राशन कार्ड , पान कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आगे जो भी कार्ड आये वो निकलवाना हे. जब तक हम लोग कोई एक कार्ड पे सहमती बनाते नहीं हे तब तक हमको सब कार्ड निकलवाना हे. सायद कोई हमको बता सकता हे की एक कार्ड केसे कम कर सकता हे. 

दाम कभी भी बढ़ सकते हे. हम को रेडी रहना हे. उसका कभी विरोध करना नहीं हे. हम लोग अगर विकास छाते हे तो कड़े सुधार के लिए तैयार रहना हे. हमारा पगार नहीं बढेगा परन्तु कुछ  बोलना नहीं हे. 

इतनी सारी पोलिसी हम को एक दिन अमेरिका की तरह बना देगा. जेसे की १ रुपया बराबर ५ ० अमेरिका डॉलर होगा. ये दिन नजदीक हे.

अच्छा सोचा हे और अच्छा सोचना चाहिये . अपने आप को मोटिवेट करे. अछे सपने देखिये. 

एक दिन आप को तेल का डिब्बा २ ० ० ० ०  रुपया में मिलेगा. एक दिन आपको पेट्रोल फिरसे ५ ०  ० रुपया लीटर होगा. अच्छा सोचना हे. जितनी खरीद शक्ति बढेगी उतना विकास तय हे. कड़े कदम जरुरी हे. उच्च  विचार सेहत के लिए अच्छा हे. 

एक दिन हम लोग एक राय बना लेंगे की हम सबसे बहेतर हे।


नमस्कार .

No comments:

Post a Comment